जवाहर नवोदया विद्यालय घटिया में उज्जैन संकुल के 23 विद्यालय से कुल 95 मॉडल का प्रदर्शन हुआ साथ ही 10 बच्चों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। 16 अगस्त एवं 17 अगस्त को आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य थीम समाज के लिए विज्ञान और टेक्नोलॉजी का उपयोग था जिसमें पांच सबथिम के अंतर्गत 21 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए। स्वास्थ्य सब्थीम में चयनित प्रतिभागियों के नाम संजना रघुवंशी, पहला, रुद्रप्रताप सिंह, दूसरा एवं अग्रिका नायक तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पर्यावरण के लिए जीवन शैली में पहला स्थान रेणुका धाकड़, संदीप दांगी द्वितीय एवं ऋतुंजय सुनहरीय एवं सार्थक सक्सेना तृतीय। कृषि में देवांक सिंह तोमर, पहला नमन द्वितीय एवं शिक्षा तिवारी, उदयवीर तृतीय। संचार एवं परिवहन में प्रचेता उपाध्याय, पहला, अनुष्का आर्य, दूसरा एवं प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम्प्यूटेशनल थिंकिंग में अमित अहिरवार ने प्रथम, मन जायसवाल ने द्वितीय एवं केशव पांचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संकुल स्तरीय मॉडलों को रीजनल में प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रदर्शनी में छात्रों के मॉडलों का मूल्यांकन श्री एम एल चौरसिया, राजेश राठौर एवं डॉ रशीदा मिर्ज़ा की कमेठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक स्थितियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जावलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उद्घाटन सत्र के संबोधन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण म्हस्के ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। साथ ही विद्यालय के विकास में उनकी सहयोग की तारीफ की। मुख्य अतिथि ने कहा कि नवोदय विद्यालय व्यक्तित्व के सर्वागीन विकास की महत्वपूर्ण कडी है। और छात्रों को अधिक से अधिक प्रेरणा नूतन प्रयोगों से लेना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने उपस्थित बच्चों का मार्ग प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक आर एस शर्मा थे। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार उपप्राचार्य के कमलापथम ने किया।
No comments:
Post a Comment