Popular Posts

Sunday, September 15, 2024

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में कला उत्सव कार्यक्रम संपन्न ।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में कला उत्सव कार्यक्रम संपन्न ।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन में कला उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
इसमें 23 स्कूलों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीमती किरण म्हस्के ने बताया कि कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल है। इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इसी के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन 1 में उज्जैन क्लस्टर के अंतर्गत इसका आयोजन किया गया। कला उत्सव में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, स्वर वाद्य संगीत, नाटक एवं कहानी सुनाने की कला में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग तथा मूर्तियां, क्ले वर्क आदि प्रदर्शित किया गया। रचनात्मक विकास के लिए छात्र-छात्राओं ने कलाकृतियों को निर्मित किया। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा व्यास एवं श्री राजेन्द्र चावड़ा, श्री मुरलीनाथ, श्री सतीष जोषी आदि निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कहानी वाचन में उज्जैन-1 के गुंजा एवं रितिका ने प्रथम, आगर मालवा के सूरज एवं महेन्द्र ने द्वितीय, समूह गायन में उज्जैन-1 प्रथम, शाजापुर द्वितीय एवं राजगढ़ ने तृतीय स्थान, समूह नाटक में इन्दौर प्रथम, भिंड द्वितीय, रतलाम तृतीय, एकल नाटक में अलीराजपुर प्रथम, अशोक नगर द्वितीय, एकल गायन में शिवपुरी प्रथम, आलोट द्वितीय एवं खरगोन तृतीय, वहीं समूह नृत्य में शाजापुर प्रथम, उज्जैन-1 द्वितीय एवं आगर मालवा तृतीय स्थान पर रहे। कला उत्सव में संगीत व कला के अव्वल प्रतिभागी का चयन क्षेत्रीय स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुनिता गोयल, डॉ. अलका कोठारी, डॉ. दीप्ती जोशी, श्री के.सी. मीना और सुश्री अंजली झा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री टेकेन्द्र शाह एवं श्री राकेश वर्मा थे। कार्यक्रम की जानकारी श्री धीरप कुमार शर्मा एवं श्रीमती अनीता कुमावत ने दी।

Monday, September 9, 2024

पीएमश्री नवोदय विद्यालय घट्टिया की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्को ने बताया कि आज दिनांक 09/09/2024 को संगीत नाटक अकादेमी नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था) ने कला धरोहर श्रंखला की शुरुआत की है। भारत सरकार संत मीराबाई
की 525 वी जयंती मना रही है। उज्जैन स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में आज कला धरोहर की दो दिवसीय संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 09 सितम्बर एवं 10 सितम्बर 2024 को आयोजन किया जा रहा है।
कार्यकग का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यशाला में प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन की संस्थापक श्रीमती प‌द्मजा रघुवंशी इस कार्यशाला में मूर्तरूप देने उपस्थित रही।
संस्था प्रमुख श्रीमती किरण म्हस्के ने उपस्थित कलाकारों का स्वागत किया तथा बताया कि मीरा जी हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं हमारी युवापीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है। समर्पण और भक्ति का अनूठा संगम है। जो सदियों तक भारतीय संस्कृति को आलोकित करता रहेगा।
प्राचार्य ने इस कार्यशाला के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होनें इस कार्यशाला हेतु पीएमश्री जयाहर नवोदय विद्यालय पट्टिया उज्जैन- का चयन किया। कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्रओं ने गीरा के पद "पायोजी मैंने राम रतन धन पायो पर उत्साहपूर्वक कथक नृत्य सीखा। इस कार्यशाला में सुश्री पद्गजा रघुवंशी (कथक नृत्यागना) उज्जैन एवं उनकी टीम द्वारा छात्राओं की संत मीरा बाई के पदों पर आधारित कथक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली के श्री संजय बलोनी अकादमी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनिता गोयल ने किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Sunday, August 18, 2024

जवाहर नवोदया विद्यालय घटिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का

जवाहर नवोदय

विद्यालय घटिया में दो दिवसीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन
जवाहर नवोदया विद्यालय घटिया में उज्जैन संकुल के 23 विद्यालय से कुल 95 मॉडल का प्रदर्शन हुआ साथ ही 10 बच्चों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। 16 अगस्त एवं 17 अगस्त को आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य थीम समाज के लिए विज्ञान और टेक्नोलॉजी का उपयोग था जिसमें पांच सबथिम के अंतर्गत 21 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए। स्वास्थ्य सब्थीम में चयनित प्रतिभागियों के नाम संजना रघुवंशी, पहला, रुद्रप्रताप सिंह, दूसरा एवं अग्रिका नायक तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पर्यावरण के लिए जीवन शैली में पहला स्थान रेणुका धाकड़, संदीप दांगी द्वितीय एवं ऋतुंजय सुनहरीय एवं सार्थक सक्सेना तृतीय। कृषि में देवांक सिंह तोमर, पहला नमन द्वितीय एवं शिक्षा तिवारी, उदयवीर तृतीय। संचार एवं परिवहन में प्रचेता उपाध्याय, पहला, अनुष्का आर्य, दूसरा एवं प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम्प्यूटेशनल थिंकिंग में अमित अहिरवार ने प्रथम, मन जायसवाल ने द्वितीय एवं केशव पांचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संकुल स्तरीय मॉडलों को रीजनल में प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रदर्शनी में छात्रों के मॉडलों का मूल्यांकन श्री एम एल चौरसिया, राजेश राठौर एवं डॉ रशीदा मिर्ज़ा की कमेठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक स्थितियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जावलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उद्घाटन सत्र के संबोधन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण म्हस्के ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। साथ ही विद्यालय के विकास में उनकी सहयोग की तारीफ की। मुख्य अतिथि ने कहा कि नवोदय विद्यालय व्यक्तित्व के सर्वागीन विकास की महत्वपूर्ण कडी है। और छात्रों को अधिक से अधिक प्रेरणा नूतन प्रयोगों से लेना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने उपस्थित बच्चों का मार्ग प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक आर एस शर्मा थे। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार उपप्राचार्य के कमलापथम ने किया।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन में संकुल स्तरीय दो दिवसीय 51 वी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का शानदार शुभारंभ






पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन में संकुल स्तरीय दो दिवसीय 51 वी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का शानदार शुभारंभ
केन्द्र सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पी.एम. श्री बाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में दो दिवसीय 51 वी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन संकुल के 23 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीयों द्वारा 115 मॉडल बनाए गए जिसमें प्रदूषण कम करें, उर्जा का उपयोग करने सहित अन्य समाजोत्पादक चलित मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने एवं निर्णायकगणों ने किया।
प्रदर्शनी में निर्णायक सदस्य श्री एम.एल. चौरसिया, पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय उज्जैन, श्री राकेश राठौर, सीएम राईज स्कूल उज्जैन एवं डॉ. राशिदा मिर्जा सी.एम. राईज स्कूल घ्नट्टिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सर्वश्रेष्ठ मॉडलो का चयन किया। चयन किए गए मॉडल क्षेत्रीय स्तर पर भेजे जाऐंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने प्रदर्शनी में आए सभी बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया, प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बाल वैज्ञानिको में विज्ञान तकनीकि एवं अनुसंधान के प्रति रुचि जागृत होगी। प्राचार्य ने मार्गरक्षी शिक्षक शिक्षिकाओं का
अभिनंदन किया। कार्यकम में श्री के कमलापथम उपप्राचार्य, श्रीमती सुनिता गोयल, डॉ. अलका कोठारी, श्री आर.एस. शर्मा कार्यक्रम के संयोजक तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Sunday, April 21, 2024

Fwd:


---------- Forwarded message ---------
From: Kailash rathore <kcrathore25@gmail.com>
Date: Wed, 31 Jan 2024, 12:17
Subject: Fwd:
To: Jnv Ujjain <jnvujjain1@gmail.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kailash rathore <kcrathore25@gmail.com>
Date: Mon, 29 Jan 2024, 13:58
Subject:
To: Kailash rathore <kcrathore25@gmail.com>



पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में कला उत्सव कार्यक्रम संपन्न ।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में कला उत्सव कार्यक्रम संपन्न । नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय कला उत्सव का...