पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन-1 में कला उत्सव कार्यक्रम संपन्न ।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन में कला उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
इसमें 23 स्कूलों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीमती किरण म्हस्के ने बताया कि कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल है। इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। इसी के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति भोपाल के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया उज्जैन 1 में उज्जैन क्लस्टर के अंतर्गत इसका आयोजन किया गया। कला उत्सव में प्रतिभागियों ने शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, स्वर वाद्य संगीत, नाटक एवं कहानी सुनाने की कला में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग तथा मूर्तियां, क्ले वर्क आदि प्रदर्शित किया गया। रचनात्मक विकास के लिए छात्र-छात्राओं ने कलाकृतियों को निर्मित किया। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा व्यास एवं श्री राजेन्द्र चावड़ा, श्री मुरलीनाथ, श्री सतीष जोषी आदि निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कहानी वाचन में उज्जैन-1 के गुंजा एवं रितिका ने प्रथम, आगर मालवा के सूरज एवं महेन्द्र ने द्वितीय, समूह गायन में उज्जैन-1 प्रथम, शाजापुर द्वितीय एवं राजगढ़ ने तृतीय स्थान, समूह नाटक में इन्दौर प्रथम, भिंड द्वितीय, रतलाम तृतीय, एकल नाटक में अलीराजपुर प्रथम, अशोक नगर द्वितीय, एकल गायन में शिवपुरी प्रथम, आलोट द्वितीय एवं खरगोन तृतीय, वहीं समूह नृत्य में शाजापुर प्रथम, उज्जैन-1 द्वितीय एवं आगर मालवा तृतीय स्थान पर रहे। कला उत्सव में संगीत व कला के अव्वल प्रतिभागी का चयन क्षेत्रीय स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुनिता गोयल, डॉ. अलका कोठारी, डॉ. दीप्ती जोशी, श्री के.सी. मीना और सुश्री अंजली झा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री टेकेन्द्र शाह एवं श्री राकेश वर्मा थे। कार्यक्रम की जानकारी श्री धीरप कुमार शर्मा एवं श्रीमती अनीता कुमावत ने दी।