Posts

Showing posts from January, 2020
Republic Day JNV UJJAIN

गणतंत्र दिवस

Image
आज गणतंत्र दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Image
गणतंत्र दिवस

संस्कार का जीवन में बहुत महत्व होता है

*--संस्कार का जीवन में बहुत महत्व होता है--* *********************** --एक राजा के पास सुन्दर घोड़ी थी,कई बार युद्व में इस घोड़ी ने राजा के प्राण बचाये थे! और घोड़ी राजा के लिए पूरी वफादार थी,कुछ दिनों के बाद इस घोड़ी ने एक बच्चे को जन्म दिया!बच्चा काना पैदा हुआ,पर शरीर हृष्ट पुष्ट व सुडौल था! *--बच्चा बड़ा हुआ,बच्चे ने मां से पूछा: मां मैं बहुत बलवान हूँ,पर काना हूँ.. यह कैसे हो गया?* --इस पर घोड़ी बोली : बेटा जब मैं गर्भवती थी,तू पेट में था!तब राजा ने मेरे उपर सवारी करते समय मुझे एक कोड़ा मार दिया,जिसके कारण तू काना हो गया! यह बात सुनकर बच्चे को राजा पर गुस्सा आया और मां से बोला: मां मैं इसका बदला लूंगा! *-मां ने कहा राजा ने हमारा पालन-पोषण किया है!तू जो स्वस्थ है,सुन्दर है,उसी के पोषण से तो है! यदि राजा को एक बार गुस्सा आ गया तो इसका अर्थ यह नहीं है कि हम उसे क्षति पहुचायें!* --पर उस बच्चे के समझ में कुछ नहीं आया,उसने मन ही मन राजा से बदला लेने की सोच ली!एक दिन यह मौका घोड़े को मिल गया,राजा उसे युद्व पर ले गया!युद्व लड़ते-लड़ते राजा एक जगह घायल हो गया,घोड़ा उसे तुरन्त उठाकर वापिस महल

अपने खेत पर फुर्सत के पल

Image
Image
Image